
बिलासपुर // बिजली की आंख मिचौली प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में आम बात रहता है लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार आने के बाद बिजली की आंख मिचौली में लगातार बढ़ोतरी देखा जा रहा है हर एक घंटे के बाद दो-तीन घंटा तक बिजली कटौती किया जा रहा है कभी ब्रेकडाउन होने का,कभी मेंटेनेंस का बहाना बनाकर बिजली गोल किया जा रहा है।आम जनता गर्मी से परेशान होकर बिजली विभाग के सब स्टेशन पर या विभाग से संपर्क करना चाहता है तो फोन पर कोई उपलब्ध नहीं रहता है जिससे लगातार जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही अब लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त हो रहा है यही वजह है कि अब जनता के साथ राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन में आ गई है।इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया। इसमें बिलासपुर से लगे तिफरा में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथो में लालटेन लेकर प्रदर्शन किया।
वही धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक सिया राम कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार कुछ महीने में ही विफल नजर आने लगी हैं कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल आधा करके आमजनता को राहत पहुंचाया था लेकिन इनकी सरकार बिजली गोल करके जनता को परेशान कर रही है इस पर शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली बंद होने से बीमार वृद्ध और छोटे बच्चों के लिए कष्टदायक है वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कहा छत्तीसगढ़ में सर प्लस बिजली है इसके बावजूद लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है यह सरकार की गलत नीतियों का असर है वही पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल ने कहा की बिल बढ़त हे सांय सांय अउ बिजली जात हे भांय भांय।
वही धरने में उपस्थित महापौर रामशरण यादव ने कहा सत्ता में बैठते ही रायपुर में ट्रांसफार्मर अग्निकांड का होना एक रणनीति प्रतीत होता है। धरना के दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी लक्ष्मी नाथ साहू ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती समेत बिजली दरों पर वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने यहां धरना प्रदर्शन किया हुआ है आज हम बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और आम जनता तिफरा स्थित विद्युत मंडल मुख्यालय में ज्ञापन सौपेंगे,वही ज्ञापन के माध्यम से आम जनता को होने वाले परेशानी जिसमे बिजली कटौती समेत बिजली दरों पर वृद्धि को लेकर अधिकारियों को जानकारी लालटेन के के माध्यम से सांकेतिक कराया जायेगा ,इसके बावजूद अगर सरकार नही जागती है तो आगे भी जनता के समर्थन में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।ज्ञापन सीई ए. के. धर, एसई एस. के. जांगडे, ईई राजेश चौहान दूसरे गेट से मैन गेट में आए। तब उन्होंने कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में सीई ए. के. धर, एसई एस. के. जांगडे, ईई राजेश चौहान दूसरे को ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों को विरोध स्वरूप लालटेन दिया गया।इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित थे।