
बिलासपुर : – सिटी न्यूज़ रिपोर्टर की खास रिपोर्ट
बिलासपुर-रायपुर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ सदभाव संघ के संस्थापक संरक्षक श्री शंकर पाण्डेय: छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नाम जो हर किसी के जुबान पर है। वह है शंकर पाण्डेय। उनकी पत्रकारिता की चर्चा न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में एक मिसाल है। शंकर पाण्डेय ने न केवल पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई है।बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी उनका योगदान अतुलनीय है।वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डेय महाकाली मंदिर ट्रस्ट रायपुर के उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ अनेक पत्रकार संगठनों में अध्यक्ष,महासचिव संस्थापक भी रह चुके है।उन्होंने रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव और निर्वाचन अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है। उनकी पत्रकारिता की यात्रा में उन्होंने छत्तीसगढ़ सुराज पत्रिका के प्रधान संपादक के रूप में भी कार्य किया है।एवं वर्तमान में आईना पत्रिका के संपादक है।

साहित्यिक योगदान मैं विशेष भी विशेष योगदान
शंकर पाण्डेय एक प्रतिभाशाली लेखक भी हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ गौरव के अनेक साहित्यिक पुस्तकों में अपनी रचनाएं दी हैं। उनकी लेखनी में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और समाज की झलक दिखाई देती है।
सामाजिक समरसता के लिए अनेको कार्य
आज वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डेय ने अपने साथ आए हुए अन्य पत्रकार साथियों के साथ माँ महामाया मंदिर रतनपुर के दर्शन किए। इस अवसर पर उनके साथ छत्तीसगढ़ सदभाव संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी,प्रदेश महासचिव प्रकाश चन्द अग्रवाल, कार्यकरणी अध्यक्ष अनिल साकरे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत चावला,राजेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव उमाशंकर साहू और प्रदेश सचिव ध्रुव चंद्रा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।
शंकर पाण्डेय एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। पूरा छत्तीसगढ़ उनकी योगदान और समर्पण की भावना को लोहा मानते किया है।