मस्तूरी। उपनेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा व मस्तूरी विधायक मस्तूरी क्षेत्र में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पौधारोपण की मुहिम की शुरुआत गांव भड़हा से पौधरोपण कर की। सोमवार को उन्होंने ग्राम भड़हा व दर्रीघाट ,कर्रा का दौरा किया
सोमवार को सुबह मस्तूरी विधायक दर्रीघाट स्थित अपने फार्म हाउस पहुँचे जहाँ उन्होंने भगवान श्री शिव की आराधना कर क्षेत्र वासियो के लिए आशिर्वाद माँगा जिसके बाद अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत श्री बाँधी मस्तूरी के ग्राम भड़हा पहुँचे व पौधारोपण किया।इस दौरान डॉ बाँधी ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व की योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र ग्रामो में मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए है व आज से भड़हा में पौधारोपण कर हरियर मस्तूरी मुहिम शुरूआत की गई है । उन्होंने बताया कि हर नागरिक को प्रत्येक साल एक पौधा लगाना चाहिए, ताकि प्रकृति का बचाव हो सकें। प्रकृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि वो मस्तूरी विधानसभा के लिए सदैव आगे खड़े हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टंडन सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे